ChhattisgarhRegion

भगवान दत्तात्रेय ने अपने जीवन में बनाये चौबीस गुरु – राजेश्री महन्त

Share

रायपुर। ब्रह्मपुरी रायपुर स्थित दत्तात्रेय मंदिर में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, स्थानीय विधायक सुनील सोनी सहित अनेक गणमान्य अतिथि भगवान दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर उपस्थित हुए। इन्होंने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया, हवन कुंड का परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, भगवान के दर्शन पूजन के उपरांत उपस्थित स्रोताओं को अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया।

भगवान दत्तात्रेय ने अपने जीवन में बनाये चौबीस गुरु - राजेश्री महन्त
राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि भगवान दत्तात्रेय ने अपने जीवन में चौबीस गुरु बनाये कथन का तात्पर्य यह है कि -प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई गुण अवश्य होता है, हमें उससे ग्रहण करना चाहिए। कहा भी गया है कि गुन के गाहक सहस नर, बिनु गुन लहै न कोय।। विधायक सुनील सोनी ने कहा कि भगवान दत्तात्रेय की जयंती के अवसर पर यह कहना चाहूंगा कि आप सभी समाज में एकता बनाकर कार्य करें इससे समाज का विकास होगा। हम विकसित भारत के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करें यही हम सब का उद्देश्य होना चाहिए।
लोगों को जैतू साव मठ ट्रस्ट के सदस्य अजय तिवारी ने भी संबोधित किया। सुबोध मनोहर पांडे के द्वारा दत्त गुरु चरित पाठ किया गया। शताब्दी पांडे, हरि बल्लभ अग्रवाल तथा ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्यों सहित श्रद्धालु भक्तगण काफी संख्या में उपस्थित थे। भगवान की आरती संपन्न होने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button