ChhattisgarhRegion

भगवान अग्रसेन ने तपस्या कर मां लक्ष्मी को किया था प्रसन्न – डॉ अशोक

Share


00 छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर जिला महिला इकाई ने मनाया कुलदेवी महालक्ष्मी का वरदान दिवस
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर जिला महिला इकाई ने कुलदेवी महालक्ष्मी का वरदान दिवस अशोकारत्न के श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाने की महत्ता को बताते हुए कहा कि अग्रकुल के भगवान अग्रसेन ने तपस्या कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया था, मां लक्ष्मी ने आशीर्वाद देते हुए कहा था कि मैं तुम्हारे अग्रकुल में निवास करूंगी अग्रवाल परिवार हमेशा धन्य धान्य से भरपूर रहेगा। तब से मां लक्ष्मी जी हमारी कुलदेवी माता बनकर सभी अग्रकुल परिवार में निवास करती है।
उक्तशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने बताया कि कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजा माल्या अर्पण कर पितामह श्री अग्रसेन भगवान की पूजा अर्चना की गई। पूजा का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एव संरक्षिका अनिता अग्रवाल के कर कमलों से प्रारंभ हुअ और आरती गीत अंकित अग्रवाल ने गाया। इस अवसर पर रायपुर जिले महिला इकाई की अध्यक्षा प्रियंका अग्रवाल, संतोष धनोंदिया, निशा अग्रवाल, सूची अग्रवाल, रेखा बंसल, उषा सराफ, सीता अग्रवाल, राखी खेतान, मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल के अलावा अन्स पदाधिकारी उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button