लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट: एक नए युग की शुरुआत

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब आधिकारिक तौर पर लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। यह एयरपोर्ट 5 चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें अडाणी ग्रुप की 74% हिस्सेदारी और महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको की 26% हिस्सेदारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर 2025 को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, और यह दिसंबर 2025 से चालू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के पहले चरण में सालाना 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख टन कार्गो की क्षमता होगी, जबकि पूरी तरह से विकसित होने पर यह सालाना 9 करोड़ यात्रियों और 32 लाख टन कार्गो को संभाल सकेगा।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा, जिसका कोड ‘NMI’ है। सिडको के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय सिंघल ने बताया कि यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय विकास और यातायात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
