Madhya Pradesh
धार में आय से अधिक संपत्ति पर लोकायुक्त की कार्रवाई

धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने आदिम जाति सहकारी सोसायटी प्रबंधक गोवर्धन मारू लाबरिया के घर और फार्म हाउस पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर की गई। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे इंदौर लोकायुक्त की टीम धार पहुंची और 8-10 गाड़ियों में सवार 10 से ज्यादा अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान डीएसपी सुनील तालान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। फिलहाल लोकायुक्त की टीम सर्चिंग और दस्तावेजों की पड़ताल में लगी हुई है और इस कार्रवाई के संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।







