लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच डील फाइनल हो गई है, जिसका औपचारिक ऐलान शनिवार को हो गया. दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, दीपक बावरिया, अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की ओर से संदीप पाठक, आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज पीसी के लिए पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि इंडिया ब्लॉक पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही थी. ये लंबी चर्चा हुई और तब जाकर सीट शेयरिंग समझौता फाइनल हुआ. AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज लोकतंत्र जिस स्थिति से गुजर रहा है, उसमें चुनावों की चोरी हो रही है. ऐसे में आज देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है. गठबंधन में आने का मकसद देश का बचाना है. इस चुनाव को INDIA गठबंधन लड़ेगा और बीजेपी की रणनीति में उलटफेर हो जाएगा.