Lok Sabha Election : 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election : पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को शुरुआती चार घंटों में करीब 24.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। आंध्र प्रदेश की सभी 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक ।
पश्चिम बंगाल- 32.78 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश- 32.38 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश- 27.12 फीसदी मतदान
झारखंड- 27.40 फीसदी मतदान
तेलंगाना- 24.31 फीसदी मतदान
ओडिशा- 23.28 फीसदी मतदान
आंध्र प्रदेश- 23.10 फीसदी मतदान
बिहार-22.54 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र- 17.51 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर-14.54 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। NCP-एससीपी ने बीड लोकसभा सीट से बजरंग मनोहर सोनवाले को मैदान में उतारा है।
बीड संसदीय क्षेत्र से BJP उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कहा, “यहां सभी का सरनेम एक ही है ‘मुंडे’। यह हमारा परिवार है और यहां कई गांव हैं जहां लोगों का उपनाम एक ही है। परिवार के सदस्य एक साथ मतदान कर रहे हैं, यह बहुत अच्छा लग रहा है।”
आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी YSRCP के विधायक ने पोलिंग बूथ पर एक वोटर थप्पड़ जड़ दिया। खबर है कि विधायक वोटर्स की लाइन तोड़कर वोट डालने आगे जा रहा था, तभी एक वोटर ने इसका विरोध किया, तो MLA और वोटर में हाथापाई हो गई।