Chhattisgarh

Lok Sabha Election Result 2024 : कल 11 सीटों पर मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने की बड़ी तैयारी, पढ़े पूरी खबर

Share

Lok Sabha Election Result 2024 : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चार जून को होगा। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 11 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से डाक मत पत्रों के साथ वोटों की गिनती शुरू होगी। शेष 22 जिलों में सुबह आठ बजे से ही ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। 11 जिलों में डाक मतपत्रों की मतगणना शुरू होने के आधे घंटे बाद 8:30 बजे से ईवीएम मतों की गणना शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियों के संबंध जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती 8 बजे से 8:30 तक होगी. 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 94 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 33 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी.

कुल 94 मतगणना हाल रहेंगे,

4 जून को शुष्क दिवस घोषित किया गया है,
11 रिटर्निंग और 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में मतगणना होगी,
कुल 4362 मतगणना कर्मी मतगणना करवायेगे,
न्यूनतम 12 राउंड से लेकर 24 तक मतगणना चलेगी,
सबसे पहले सुबह 8 बजे डाक पत्र की मतगणना शुरू होगी,
3 लेयर में सुरक्षा में मतगणना होगी,
शहर के सभी बड़ी जगहों पर LED के माध्यम से रिजल्ट प्रसारित किया जाएगा,

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button