Lok Sabha Election : कांग्रेस की बैठक में पैनल तय, मंडी से विक्रमादित्य सिंह को उतारेगी
Lok Sabha Election : लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी जल्द टिकटों का एलान करेगी। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से करवाए गए सर्वे में विक्रमादित्य सिंह का नाम सबसे आगे हैं।
विक्रमादित्य सिंह को जिताऊ उम्मीदवार माना जा रहा है। सर्वे के आधार पर उनका नाम पैनल में शामिल कर अंतिम मुहर के लिए केंद्रिय चुनाव समिति (CEC) को भेज दिया है। टिकट पर अभी पेंच फंसा हुआ है।
कांग्रेस मौजूदा विधायक को टिकट देने को लेकर पसोपेश में फंसी हुई है। शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी व कांग्रेस पार्टी समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें भी संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई।
जानकारी के मुताबिक बैठक में कहा गया कि कांग्रेस उप चुनाव जीत रही है, ऐसे में विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारने से सरकार पर कोई खतरा नहीं रहेगा। सोनिया गांधी के दिल्ली से बाहर होने के चलते सीईसी की बैठक आयोजित नहीं हो पाई। अब यह बैठक 11 अप्रैल को हो सकती है।