National

लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल दोपहर 3 बजे होगा ऐलान

Share

लोकसभा चुनाव की तैयारी चुनाव आयोग कर चुका है, लोकसभा चुनाव व राज्य सभाओं के चुनाव की घोषणा 16 मार्च शनिवार को होगा, इसके लिए चुनाव आयोग शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा ।

चुनाव आयोग ने अपने पोस्ट में लिखा आमचुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

पिछली बार 2019 में आम चुनाव की तारीख 10 मार्च को घोषित हुई थी। पिछला बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए गए थे। पिछली बार 67.1% मतदान हुआ था। वहीं, मतों की गिनती 23 मई को हुई थी। इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ लोग वोट देंगे। आयोग ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में करप्शन पर रोक लगाने के लिए बहुत नए कदम उठाए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button