Business

Lok Sabha Chunav 2024 Results : बाजार की आंधी में उड़े अडानी -अंबानी, सेंसेक्स 6000 अंक क्रैश, निफ्टी 1900 अंक टूटा

Share

Lok Sabha Chunav 2024 Results : चुनावी नतीजों के रुझान धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है. जिसका असर शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में जिस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है.

उसमें दिग्गजों की हालत काफी पतली हो गई है. अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. जिसकी कंपनियों में 18 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं सबसे कम नुकसान टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस में देखने को मिल रहा है.

एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर अडानी ग्रुप तक के शेयरों में बड़ी अच्छी तेजी देखने को मिली थी. अडानी ग्रुप के मार्केट में 2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी अच्छा इजाफा देखने मिला था. आइए आपको अडानी ग्रुप से लेकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के मार्केट कैप में कितनी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button