Chhattisgarh

लोहारा स्वास्थ्य केंद्र ने महाविद्यालय में लगाया रक्तदान शिविर, 19 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

Share

कवर्धा। लोहारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ चढ़कर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया व भारी उत्साह देखने को मिला।

लोहारा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर संजय खरसन ने बताया कि रक्तदान सभी को करना चाहिए, रक्त देने ने शरीर मे एक अलग स्फूर्ति रहता है साथ ही स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। कोई भी 18 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है, जरूरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए, आपके रक्तदान ने किसी की जान बच सकता है, इसके कारण ही रक्तदान को महादान कहा गया है।

बीएमओ डॉक्टर खरसन ने बताया कि लोहारा के शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन लोहारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया था। जिसमे महाविद्यालय के बच्चों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और 19 विद्यार्थियों ने रक्तदान दिया जो बहुत ही सराहनीय है साथ ही इस रक्तदान शिविर में लोहारा स्थास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी सहित महाविद्यालय के स्टाफ का भरफुर सहयोग मिला।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button