ChhattisgarhCrime
आरंग में महिला के गले से छीना लॉकेट, आरोपी गिरफ्तार

आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग में एक महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनने वाले आरोपी मनोज पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 14 सितंबर को आरंग के सब्जी मार्केट के पास हुई थी, जब महिला सब्जी खरीदने जा रही थी। आरोपी ने एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपी मनोज पाल को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से सोने की लॉकेट बरामद कर ली। थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी मनोज पाल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और विधि से संघर्षरत बालक की भूमिका की जांच की जा रही है।
