ChhattisgarhRegion
जिला स्थापना दिवस पर घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त होने पर अब 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा पूर्व में जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम-उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के फलस्वरूप जिला स्थापना दिवस पर घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया गया था। कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 30 मार्च 1999 में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अब 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
