Chhattisgarh

शराब घोटाला ED ने दर्ज की चार्जशीट, करोड़ों की संपत्ति सीज, कई अफसर फंसे

Share

शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 29,800 पन्नों की चार्जशीट पेश की है, जिसमें आबकारी विभाग के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आशीष श्रीवास्तव का नाम शामिल किया गया है। पहले ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में उनका नाम नहीं था, लेकिन अब उनकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सचिव कम आयुक्त आर. संगीता के तीन जनवरी को छुट्टी से लौटने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में आरोपी बनाए गए 31 अधिकारियों के खाते भी सीज कर दिए गए हैं, जिनमें कुल 38.21 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है। इसके अलावा उन अधिकारियों के खातों की कार्रवाई में उन अफसरों की पत्नियों के संदिग्ध लेन-देन भी शामिल किए गए हैं।

ईओडब्ल्यू की पहले की चार्जशीट में 29 अफसरों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 22 को 7 जुलाई 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था और बाकी 7 रिटायर हो चुके हैं। हाल ही में पूर्व आयुक्त निरंजन दास को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि शराब घोटाले में अफसरों को करीब 90 करोड़ रुपए बांटे गए थे। इसमें पूर्व आयुक्त निरंजन दास को 18 करोड़ रुपए, इकबाल खान को 12 करोड़, नोहर सिंह ठाकुर को 11 करोड़, नवीन प्रताप सिंह तोमर को 6.7 करोड़ और आशीष श्रीवास्तव को 54 लाख रुपए दिए गए। अन्य कई अफसरों को भी 2 करोड़ रुपए से अधिक की रिश्वत देने के प्रमाण ED को मिले हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button