उत्तर प्रदेश की शराब चिल्फी में जब्त, आबकारी विभाग ने वाहन समेत जब्त की अवैध शराब
कवर्धा। अन्तर्राजकीय शराब तस्कर पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश की निर्मित शराब को अवैध रूप से कबीरधाम जिले में लाया जा रहा था, जिसे आबकारी विभाग ने नाकाबंदी कर जब्त कर आरोपी पर कार्रवाई की गई है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वाहन में व्हिस्की एवं 16.39 बल्क लीटर माल्ट, 2 नग सिंगलटन सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की, 11 नग किंगफिशर अल्ट्रा बीयर केन, 11 नग Hoeggardn बीयर, 11 नग बीरा 91 बीयर, 11 नग कोरोना एक्स्ट्रा बीयर सहित इनोवा करीब 25 लाख रुपये का जब्त कर आरोपी पर धारा 34(1) क, 34(2), 36 एवं 59(क) आब. एक्ट गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय/धारण/परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग कबीरधाम के वृत्त बोडला प्रभारी अभिनव रायजादा के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू, वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी, वृत्त स लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान, आरक्षक कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, विद्या सिंह परमार, अमर पिल्ले, वाहन चालक राजेश कौशिक का विशेष योगदान रहा।