Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब, जानिए एक बोतल पर नई कीमत

Share

रायपुर : शराबियों के लिए बेहद बुरी खबर है. छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब के दाम बढ़ने जा रहे हैं. दरअसल आज यानी 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य में देसी, अंग्रेजी शराब के रेट में भी 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक छत्‍तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का टारगेट फिक्स किया है. इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपये की वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 7 साल पहले अहाता सिस्टम बंद कर दिया था. अहाता नहीं होने की वजह से अवैध चखना सेंटर की बढोत्तरी देखने को मिली थी. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के साथ ही अपराधिक गतिविधियां भी सामने आ रही थी. इसी कारण को देखते हुए अहाता को फिर से शुरू किया जा रहा है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button