Chhattisgarh
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लिफ्ट हादसा कोई गंभीर घायल नहीं

रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस–2, G ब्लॉक में सोमवार रात करीब 10 बजे अचानक लिफ्ट गिरने से अफरा-तफरी मच गई। लिफ्ट में सवार मां-बेटी को हालांकि गंभीर चोट नहीं आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट दरवाजा खोलने के दौरान अचानक नीचे गिर जाती है और तेज धमाके की आवाज होती है। स्थानीय निवासियों ने आरडीए पर आरोप लगाया कि सोसाइटी में लिफ्ट का मेंटेनेंस लंबे समय से सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। बताया गया कि 15 दिन पहले भी लिफ्ट टूट चुकी थी, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।





