Madhya Pradesh

गोयनका इस्पात में तेंदुए का शिकार, सियासी घमासान तेज

Share

जबलपुर। सिहोरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित गोयनका इस्पात कंपनी में मिले तेंदुए के शव मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तेंदुए का करंट लगाकर शिकार किया गया था। इसके अलावा शव से नाखून और दांत गायब पाए गए हैं, जिससे वन्यजीव तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है। मामले की जांच वन विभाग के साथ-साथ स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा की जा रही है।

घटना के बाद उद्योगपति महेंद्र गोयनका ने एक वीडियो बयान जारी कर भाजपा विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “संजय पाठक ने मेरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में तेंदुए का शव रखवाया, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके। मैं पिछले तीन सालों से सिहोरा इंडस्ट्रियल एरिया नहीं गया हूं, यह सब मुझे फंसाने की साजिश है।”

गोयनका ने कहा कि विधायक पाठक सिहोरा क्षेत्र में किसी इंडस्ट्रियल कॉम्पिटीटर को नहीं चाहते, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि मेसर्स निसर्ग इस्पात इंडस्ट्री के अंदर कुछ दिन पहले जंगली सुअरों के शव भी मिले थे। तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वन विभाग ने उसका अंतिम संस्कार किया।


शॉर्ट टाइटल:

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button