ChhattisgarhCrimeLife Style

सड़क पर आराम फरमा रहे युवक को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Share

कांकेर। सड़क किनारे आराम कर रहे युवक को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार घटना कोदागांव की है जहां बाजार से अपने गांव पैदल वापस लौटने के दौरान आराम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया इसके बाद युवक को तेंदुआ घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया जहां उसको अपना निवाला बनाया।
राहगीरों व ग्रामीणों ने जब सड़क पर खून के धब्बे व युवक के कपड़े पैसे पड़े देखे जिसके बाद घसीटने के निशान देखकर आगे बढ़ने पर देखा तो युवक का शव क्षत-विक्षत हालात में मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल में पहुंच जांच में जुटी है।
बता दें कि कांकेर जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक आये दिन देखने व सुनने को मिल रहा है जहां कभी किसी को घर से उठाकर जानवर अपना शिकार बना रहे तो कभी खेत खलिहान में कार्य कर रहे लोगों को जानवर अपना शिकार बना रहे है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कोदागांव बाजारपारा निवासी द्वारका भोयर रात करीब 7.30 बजे देवरी की ओर से बाजार से वापस अपने घर कोदागांव लौट रहा था तभी आदमखोर तेंदुआ उस पर हमला कर दिया व उसे जंगल की ओर ले गया व उसे अपना शिकार बना लिया। सड़क पर चप्पल व कुछ पैसे व लहूलुहान सड़क देखकर ग्रामीणों ने खोजबीन की तो सड़क से करीब दो-तीन सौ मीटर दूर जंगल में युवक का क्षत-विक्षत लाश मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
शाम करीब 7.30 बजे की घटना होने व अंधेरा होने के चलते यहां चहल पहल कम रहता है
तेंदुए व भालुओं का आतंक सबसे ज्यादा
कांकेर जिला मुख्यालय पहाड़ियों से घिरा हुआ है जिसके चलते यह आदमखोर जानवरों का बसेरा हो गया है दिनभर पहाड़ियों में और रात में शिकार के लिए विचरण करते आदमखोर जानवरों को देखे जाते है। कुछ जगहों को तो वन विभाग ने चिन्हाकित भी किया है जहां रात में वन विभाग के कर्मचारी ड्यूटी भी करते है।
इस सबन्ध में वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान ने बताया कि घटना स्थल पहुँच पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंपा जायेगा जिसके बाद प्रकरण तैयार कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल वन विभाग की टीम गस्त कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button