विधायक के निज सहायक के निवास स्थान में तेंदुआ छिपा

कांकेर । जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के ग्राम बागडोंगरी स्थित निवास में आज गुरुवार को एक वन्य प्राणी तेंदुआ घुस गया। इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर तेंदुए काे रक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तेंदुआ पिछले दो घंटे से भी अधिक समय से घर के भीतर छिपा हुआ है। वन विभाग की टीम ने आस-पास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और पूरी सतर्कता बरतें। ग्रामीणों को फिलहाल अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वन अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ संभवतः जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुस आया है। टीम का कहना है कि जानवर को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रशासन और वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
