Chhattisgarh

किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share

बालोद। जिले में तेंदुआ देर रात एक किसान के बाड़ी में घुस गया। तेंदुआ की मौजूदगी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंंचकर रेस्क्यू करने में जुट गई है। रेस्क्यू करने के लिए रायपुर से एक्सपर्ट्स की टीम और पिंजरे का इंजतार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जंगल से निकलकर तेंदुआ बीती रात गुरूर परिक्षेत्र के कंकालिन गांव पहुंचा और एक किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस गया। किसान मुर्गी पालन करता था। आशंका है कि तेंदुआ मुर्गियों के शिकार में यहां पहुंचा, लेकिन बाड़ी में लगे तार में फंसा गयामौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रही है। फिलहाल रायपुर की एक्सपर्ट टीम और पिंजरे का इंतजार है। इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुआ को सुरक्षित रेसक्यू कर महफूज स्थान में छोड़ेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button