ग्वालियर में सड़क हादसे में चीते के शावक की मौत

मध्य प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। ग्वालियर में देर रात सड़क हादसे में चीते के शावक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो चीते श्योपुर से ग्वालियर जिले की सीमा पर पहुंचे थे। वन विभाग की टीम ने मृत शावक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वन्य जीव अधिनियम के तहत वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। घटना ग्वालियर के घाटीगांव के पास हुई, जहां मादा चीता गामिनी के 10 महीने के शावक की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से जान चली गई। वन्य विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले करीब 15 दिनों से दोनों चीते ग्वालियर के डबरा, घाटीगांव और आसपास के इलाकों में देखे जा रहे थे। यह हादसा ट्रैकिंग टीम की लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है, क्योंकि टीम की निगरानी सही तरीके से नहीं होने के कारण चीते की जान नहीं बचाई जा सकी। वन विभाग हर बार 24 घंटे निगरानी का दावा करता है, लेकिन मौत के घंटों बाद ही टीम को जानकारी मिल पाती है, जिससे समय रहते हाइवे ब्लॉक कर शावक को बचाया नहीं जा सका।







