Madhya Pradesh
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने किसानों की जीत की दी जानकारी

भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंहस्थ लैंड पुलिंग को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि उज्जैन के किसानों की जमीन छीनने की कोशिश के खिलाफ जबरदस्त जनविरोध के बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा। सिंघार ने कहा कि शुरुआत से ही चेतावनी दी गई थी कि किसानों पर अन्याय किया गया तो जवाब मिलेगा और अंततः सरकार को लैंड पुलिंग नीति निरस्त करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे को विधानसभा और जनता के बीच लगातार उठाया गया और किसानों के हक की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़े रहे।







