Madhya Pradesh
डबरा में वकीलों का प्रदर्शन पुलिस से कार्रवाई की मांग

ग्वालियर जिले के डबरा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों की पिटाई से वकील चंदभाना मीणा की मौत के बाद आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज डबरा अभिभाषक संघ “हल्ला बोल” प्रदर्शन करेगा। वकील हरिपुर तिराहे पर जाम लगाएंगे और डबरा न्यायालय से हरिपुर तिराहे तक पैदल मार्च करेंगे। एसपी धर्मवीर सिंह यादव और अभिभाषक संघ के बीच सोमवार को बातचीत नहीं होने से वकील नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इस कारण आज न्यायालय में कामकाज भी नहीं होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर और एसडीओपी सौरव कुमार के सामने वकीलों ने अपना विरोध जताया, लेकिन मामला सुलझने की बजाय और उलझ गया।







