अरपा पुल के नीचे मिला वकील का शव, शहर में सनसनी

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरपा नदी में बने पुराने पुल के पास एक शव तैरता हुआ मिला, जिसकी पहचान हाईकोर्ट के अधिवक्ता राहुल अग्रवाल के रूप में की गई है। मूल रूप से भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल पिछले सात वर्षों से बिलासपुर के मंगला क्षेत्र में रहकर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात वे अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने मोपका गए थे। रात लगभग बारह बजे उनकी कार अरपा पुल के बीचोंबीच खड़ी पाई गई। देर रात तीन बजे पुलिस ने कार को लावारिस हालत में पाकर थाने ले जाया। इसके बाद अधिवक्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार देर रात अरपा नदी में पुल के नीचे एक शव दिखाई दिया, जिसे SDRF टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। शव की पहचान अधिवक्ता राहुल अग्रवाल के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अब मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है। यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।







