ChhattisgarhCrimeRegion

हाई-प्रोफाइल रशियन कॉल गर्ल केस मामले में वकील को मिली जमानत, उज्बेक युवती रहेगी जेल में

Share

हाई-प्रोफाइल रशियन कॉल गर्ल केस मामले में वकील को मिली जमानत, उज्बेक युवती रहेगी जेल में
रायपुर। रायपुर के हाई-प्रोफाइल रशियन कॉल गर्ल मामले में नया मोड़ आया है, अदालत ने इस मामले में फंसे वकील को जमानत दे दी है, जबकि उज्बेक युवती अब भी जेल में बंद है। यह मामला तब सामने आया जब वीआईपी रोड पर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें वकील की कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई और इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई थी।
गुरुवार को रायपुर की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई इस दौरान वकील ने अदालत को बताया कि वह गाड़ी नहीं चला रहा था और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इसके अलावा, पुलिस ने उसे निर्धारित 24 घंटे में पेश नहीं किया। अदालत ने इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए वकील को जमानत दे दी।
दूसरी ओर इस मामले में फंसी उज्बेक युवती अभी भी रायपुर सेंट्रल जेल में है। फरवरी के अंत तक उसके खिलाफ सुनवाई हो सकती है। विदेशी नागरिक होने के कारण उसे विशेष डाइट दी जा रही है और उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button