वाट्सएप हैक करके वकील से 55 हजार की ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

राजधानी में साइबर ठगों ने वकील विजय कुमार दास को ठगी का शिकार बना लिया। आठ जनवरी को शाम करीब 4.15 बजे वकील के मोबाइल नंबर पर वाट्सएप संदेश आया, जिसमें खुद को उनके परिचित नवकार ज्वेलर्स बताया गया। संदेश में कहा गया कि यूपीआई फिलहाल काम नहीं कर रहा है और दो घंटे में रकम वापस कर दी जाएगी। भरोसे में आकर विजय कुमार दास ने यूनियन बैंक पंडरी रायपुर स्थित अपने खाते से फोन‑पे के माध्यम से 55 हजार रुपये बताए गए यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर कर दिए। भुगतान का स्क्रीनशॉट भेजने के बाद मैसेज डिलीवर नहीं हुआ। बाद में जब उन्होंने नवकार ज्वेलर्स के वास्तविक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो पता चला कि उनका वाट्सएप अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने किसी से पैसे नहीं मांगे थे। साइबर ठगों ने वकील को ठगी का शिकार बनाने के लिए वाट्सएप अकाउंट हैक कर ज्वेलर्स के नाम पर संदेश भेजकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







