Chhattisgarh
लॉरेंस बिश्नोई छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, राजधानी में अपराध का ग्राफ घटा
रायपुर : आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने राजधानी की कमान संभालने के बाद लगातार कई उपलब्धियां हासिल की है। एक ओर राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, नशा और लूट जैसी घटनाओं में कमी आई है। साथ ही लोकसभा चुनाव भी बड़ी आसानी से पूर्ण कराया है।
दरअसल अपराध में कमी आने का सबसे बड़ा कारण आईजी अमरेश मिश्रा और एसपी संतोष सिंह का कड़क मिजाज और इसके साथ ही निजात अभियान से नशाखोरी कम होना है।
तेज तर्रार आईजी अमरेश मिश्रा और एसपी संतोष सिंह ने देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स को गिरफ्तार कर शहर में होने वाली बड़ी वारदात पर लगाम लगाया है। लेकिन अब देखना यह होगा कि कैसे छत्तीसगढ पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग को छत्तीसगढ़ में अपराध करने से रोक पाती है।