ChhattisgarhRegion
बलिदानी डीआरजी के दो जवानों को दी गई अंतिम विदाई

नारायणपुर। नारायणपुर, बीजापुर,दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र अंर्तगत अबूझमाड़ के बोटेर इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है।
इसी दौरान बुघवार शाम लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर बलीदान हो गया इससे पूर्व नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के औरछा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी, डीआरजी टीम का जवान खोटलूराम कोर्राम बलीदान हो गए। दोनों बलीदानी डीआरजी के जवानों का पार्थिव शरीर नारायणपुर जिला मुख्यालय लाकर उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
