Chhattisgarh

नौनिहाल छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

Share

श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है और इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। यह योजना छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति सहायता प्रदान की जाती है। मंडल द्वारा बताया गया है कि पात्र श्रमिक अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें श्रमेव जयते मोबाइल एप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र अथवा च्वाइस सेंटर के माध्यम शामिल हैं। जिन पंजीकृत श्रमिकों ने अभी तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है, उनसे अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें, क्योंकि 31 दिसंबर के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button