Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ जेल विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

Share

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन जेल विभाग ने दो दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया है. विभाग ने कुल 27 लोगों को यहां से वहां किया है. इसमें जेल उप महानिरीक्षक, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और महिला प्रहरी शामिल हैं.

जारी आदेश के मुताबिक जेल उप महानिरीक्षक एस.एस तिग्गा को केंद्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. ट्रांसफर के संबंध में जेल विभाग के अवर सचिव डॉ. विवेक श्रीवास ने आदेश जारी कर दिया है.

साय सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 78 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसमें 3 IPS, 25 DSP और 50 थाना प्रभारी शामिल हैं। IPS यशपाल सिंह को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि रत्ना सिंह को PHQ में AIG प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अभी तक ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को SDRF का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। हालांकि तीनों नियुक्तियां अस्थाई तौर पर हुई है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button