कमल विहार के बंद ऑफिस से लेपटॉप, कम्प्यूटर, टीवी और सीसीटीव्ही कैमरा पार
रायपुर। वूड आईलैण्ड महादेव घाट अमलेश्वर निवासी विजय शर्मा का कमल विहार सेक्टर 8 में ईवेंट मैनेजमेंट का ऑफिस है और 25 और 26 जनवरी की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर लेपटॉप, कम्प्यूटर, टीवी और सीसीटीव्ही कैमरा सहित 90 हजार रूपए के सामन पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शर्मा ने पुलिस को बताया कि कमल विहार सेक्टर 8 में उसका ईवेंट मैनेजमेंट का ऑफिस है। 25 जनवरी की शाम को कर्मचारी की छुट्टी होने की वजह से अपने घर चले गए थे। विजय शर्मा 25 की रात 8 बजे ऑफिस बंद कर ताला लगाकर अपने घर घर चला गया था। इस दौरान उसके बंद ऑफिस में कोई अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर दी। इसकी जानकारी विजय को दूसरे दिन ऑफिस आने पर हुई। वहां जाकर देखा तो ऑफिस के बाहर दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो आफिस का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का ताला टुटा हुआ और सामान चेक करने पर लेपटाप, टीवी, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर, और अन्य सामान नहीं थे। अज्ञात चोर वहां से करीबन 90,000 रूपये को चोरी कर ले गया । शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-2, 305 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।