Chhattisgarh
जमीन डायवर्सन अब घर बैठे, राजस्व विभाग का नया ऑनलाइन सिस्टम

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जमीन डायवर्सन (व्यपवर्तन) कराने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब राजस्व विभाग पूरी प्रक्रिया को हाईटेक बनाने जा रहा है। इसके लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिसका वर्तमान में ट्रायल चल रहा है। नए सिस्टम के तहत लोग घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और डिजिटल भुगतान के साथ डायवर्सन फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जिले के एसडीएम तक ऑनलाइन पहुंच जाएगा, जिन्हें 15 दिनों के भीतर आदेश जारी करना अनिवार्य होगा। अगर 15 दिनों में निर्णय नहीं लिया गया, तो 16वें दिन ऑटोमेटिक सिस्टम से आदेश स्वतः जारी होगा। इससे मैनुअल प्रक्रिया में होने वाली देरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और आम लोगों को तहसील या एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।







