Madhya Pradesh

जमीनी विवाद: वकील की इलाज के दौरान निधन

Share

डबरा। ग्राम बेलगढ़ा में 11 नवंबर को हुए जमीनी विवाद में एडवोकेट चंद्रभान मीणा और उनके पिता की बेरहमी से मारपीट की गई थी। गंभीर रूप से घायल चंद्रभान मीणा को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनका निधन हो गया। इस मामले में सिटी पुलिस ने मारपीट की धाराओं में छह लोगों—बहादुर रावत, बल्ली रावत, मुकेश रावत, भूपेंद्र रावत, लक्ष्मण रावत और लल्ला रावत—के खिलाफ FIR दर्ज की थी। डबरा बार एसोशिएशन के वकीलों में मृतक की मौत के बाद गहरा आक्रोश है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जमीनी विवाद वर्षों से चला आ रहा था और पहले भी वकील पर दबंगों द्वारा हमला किया जा चुका था। घटना के बाद सिटी थाने के बाहर परिजन और वकीलों की भीड़ इकट्ठा हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button