Madhya Pradesh
पिछोर में जमीन विवाद प्रखर जाट पर फायरिंग आरोपी हिरासत में

जिले के पिछोर कस्बे के कल्याणपुर तिहारे पर सफारी गाड़ी में सवार प्रखर जाट पर हुई फायरिंग का मामला जमीन विवाद से जुड़ा निकला। पहले प्रखर जाट और पंकज जाट के बीच करही गांव की जमीन को लेकर झगड़ा हो चुका था। इस विवाद के चलते पंकज जाट अपने साथियों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर आया और प्रखर जाट की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की जा रही है। प्रखर जाट और उसके भाई मुकुल जाट पर पहले से कई अपराधों का रिकॉर्ड दर्ज है।






