जमीन विवाद ने बढ़ाया सियासी ताप, ग्रामीणों के आक्रोश से पीछे हटे विधायक

मध्यप्रदेश के मऊगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवादित जमीन प्रकरण में कांग्रेस नेता के समर्थन में धरने पर बैठे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा और हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें मौके से हटना पड़ा। मऊगंज बायपास पर धरने के दौरान जब विधायक की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के व्यक्ति को पुलिस के जरिए थाने भेजा गया, तो ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और सैकड़ों की भीड़ ने विधायक को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने विधायक पर लंबित न्यायिक मामले में हस्तक्षेप का आरोप लगाया, वहीं स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब एक परिवार द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने की बात सामने आई। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर विधायक को भीड़ से बाहर निकाला और किसी तरह वहां से रवाना किया। इस घटना ने मऊगंज की राजनीति में हलचल मचा दी है और विधायक द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज न कराए जाने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।







