ChhattisgarhPolitics

प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार और विभाग रिटायरमेंट के बाद दे रहा संविदा नियुक्ति

Share

रायपुर। जल संशाधन विभाग ने दो पदों पर संविदा नियुक्ति की है। प्रमुख अभियंता सेवानिवृत्त इंद्रजीत उइके को संविदा नियुक्ती देते हुए वित्त विभाग से सहमति लेकर जलसंसाधन विभाग शिवनाथ भवन अटल नगर नवा रायपुर में कार्यालय प्रमुख के रूप में समस्त वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार की जिम्मेदारी दी है। युवाओं में इस आदेश के बाद आक्रोश व्याप्त है ।युवाओं का कहना है कि जब विभाग ने किसी भी अधिकारी को सेवानिवृत कर दिया फिर उसके बाद उसी अधिकारी को उसी विभाग ने पुनः किसी न किसी पद पर संविदा नियुक्ति देना समझ से परे है। एक ओर प्रदेश में लाखों युवा नौकरी को तरस रहे हैं वहीँ दूसरी ओर रिटायरमेंट के बाद अधिकारीयों को पुनः विभाग संविदा में नियुक्त कर देता है। कहीं न कहीं यह उन लाखों युवा बेरोजगारों के साथ चल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button