ChhattisgarhCrime

जलसंसाधन विभाग में नहर सुधार के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा

Share

गरियाबंद। जलसंसाधन अनुविभाग फिंगेश्वर में नहरों को सुधारने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला आया है। इसका खुलासा रोबा के कृषक याद राम साहू के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से हुई। आरटीआई के तहत जानकारी लेकर अन्य किसानों और अनुभविभाग अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंचे तब इस फर्जीवाड़े का पता चला। इसमें फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर और टेल एरिया के भसेरा, पसौद, सीरीकला, रोबा समेत 10 से ज्यादा गांव की 9 नहरों को कुल 56 जगह 1600 मीटर से भी ज्यादा लम्बे क्षेत्र को क्षतिग्रस्त बताया गया।
इसकी सुधार मरम्मत का ठेका कोरबा के डी क्लास ठेकदार विजय कुमार सहिस और इंडियन इंफ्रा बिल्ड नाम के फर्म को दिया गया। इसके एवज में उन्हें कुल 4.46 लाख का भुगतान किया गया।आवेदक को कार्य काम करने वाले मजदूरों का मस्टररोल नहीं दिया गया। इस कार्य को वित्तीय वर्ष 2025 खत्म होने के 1 माह पहले 20 से 25 फरवरी के बीच कराया जाना बताया गया है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button