MiscellaneousNational
लाखो कल्पवासी आज करेंगे अपने व्रत का उद्यापन , सीएम योगी बनाए हुए है नजर

प्रयागराज । आज महाकुंभ का सबसे विशेष स्नान हो रहा है। आज माघ पूर्णिमा है इसलिए आज संगम तट पर पिछले एक महीने से कल्पवास कर रहे दस लाख कल्पवासी अपने व्रत का उद्यापन कर रहे हैं। ये कल्पवासी पिछले एक महीने से हर रोज़ संगम में डुबकी लगाकर एक वक्त का भोजन करके साधना कर रहे थे। आज इनकी तपस्या पूरी हो रही है। आज महाकुंभ के दौरान स्नान और पूजा पाठ के बाद के कल्पवासी संगम तट को खाली कर देंगे।
