ChhattisgarhPoliticsRegion
7 तारीख़ तक ईओडब्लू के गिरफ्त में रहेंगे लखमा

रायपुर। आबकारी घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री व विधायक कवासी लखमा को एसीबी ने बुधवार को विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए कवासी लखमा को 7 अप्रैल तक ईओडब्लू को रिमांड पर सौंप दिया है। ईओडब्लू अब उनसे अब जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है।
