ChhattisgarhCrimeRegion

लखमा की हो सकती है गिरफ्तारी,ईडी को मिले हैं पर्याप्त सबूत

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी गिरफ्तार कर सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया है कि शराब घोटाले में लखमा के शामिल होने और उन्हें अवैध शराब बिक्री पर कमीशन मिलने के महत्वपूर्ण सबूत उनके हाथ लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने इसके साथ सोशल मीडिया एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में बताया कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल बरामद और जब्त की गई है जिनके आपत्तिजनक रिकार्ड हैं। 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। उधर लखमा कह रहे वे सच्चे आदमी है जो भी जानकारी ईडी की ओर से मांगी गई है मैने दे दिया है। कुछ कागजात गांव में थे वह भी दे देंगे। जब भी बुलावा होगा जरूर जाऊंगा और हर सवाल का जबाव दूंगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button