Chhattisgarh
लाइब्रेरी में इंटरनेट और सुविधाओं की कमी”

भिलाई के खुर्सीपार श्रीराम चौक के पास बनाए गए डिजिटल लाइब्रेरी को जिले का सबसे हाईटेक और सुविधायुक्त बताया जाता है, लेकिन वास्तविकता कुछ और है। छात्रों के लिए जरूरी इंटरनेट और वाई-फाई सुविधा नहीं है, जिससे वे ई-बुक पढ़ने और ऑनलाइन क्लास अटेंड करने में असमर्थ हैं। नगर निगम के पास पर्याप्त बजट और आय होने के बावजूद मात्र 2500 रुपए के बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है। लाइब्रेरी में बिजली, पानी और वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। 17 में से केवल 5 कंप्यूटर काम कर रहे हैं, और किताबें पुरानी व अपर्याप्त हैं। इसके बावजूद रोजाना 150-200 छात्र पढ़ने आते हैं। लाइब्रेरी को 30 लाख रुपए में बनाया गया था, लेकिन इसके संचालन और देख-रेख के लिए स्थाई व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्रों को लगातार असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।







