Madhya PradeshMiscellaneousRegion

मज़दूर को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमकी क़िस्मत

Share

पन्ना। जिले में आज एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया।हीरे को देखा तो मजदूर कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा।इस 5.87 कैरेट के नयाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही हे। इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय मे जमा करवा दिया हैं। जिसे आगामी 04 दिसम्बर को कलेक्टरेट भवन मे होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जायेगा।हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि ग्राम बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी जिसकी खुदाई में आज उसे 5.87 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ जिसे हीरा कार्यालय मे पहुंच कर जमा किया गया हे.जिसे आगामी 04 दिसम्बर को कलेक्टरेट भवन मे होने वाली हीरा नीलामी मे बोली के लिए रखा जायेगा।उन्होंने बताया कि इस बोली में कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जायेगे जिनका बजन 241.71 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आँकी गयी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button