Madhya Pradesh
निर्माणाधीन भवन में मजदूर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत

मध्यप्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सरहा डिपो के पास बीज गोदाम के पीछे स्थित निर्माणाधीन भवन में काम के दौरान चौथी मंजिल से गिरकर 40 वर्षीय मजदूर जागेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह सेंट्रिंग का काम कर रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़ा। सिर और शरीर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लेकिन भवन मालिक और ठेकेदार ने घटना को दबाने और पुलिस को सूचना न देने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे।







