ChhattisgarhPoliticsRegion

महंत कॉलेज से पढ़ी बेटी अब जमशेदपुर से है विधायक,कहा जन्मभूमि व कर्मभूमि की चुनौतियाँ भिन्न

Share


रायपुर। महंत कालेज से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं आज विभिन्न मुकाम पर हैं,खुशी की बात ये हैं कि यहां से पढ़कर निकली छात्रा पूर्णिमा साहू जमशेदपुर(पूर्व) से विधायक निर्वाचित हो चुकी हैं। रायपुर प्रवास के दौरान जब महंत कालेज पहुंची तो खुशी के भाव उनके चेहरे पर देखी जा रही है और पुराने दिनों की याद ताजा कर वो भावुक भी हो गई। कालेज परिवार की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

महंत कॉलेज से पढ़ी बेटी अब जमशेदपुर से है विधायक,कहा जन्मभूमि व कर्मभूमि की चुनौतियाँ भिन्न
तब की छात्रा और अब कि विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर उनकी जन्मभूमि रही है और जमशेदपुर पूर्व झारखंड कर्मभूमि है इन दोनों स्थानों में चुनौतियों की स्थिति अलग-अलग रही है उन्होंने कहा कि की अनुभव का जीवन में सफलता दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहता है और यह संभव हुआ तब जब महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में छात्र जीवन में मिले मंच और अनुभव उपयोग कर पाया। उन्होंने बताया कि मां बेटी और पत्नी एक योद्धा होती है जो हर क्षेत्र में चुनौतियों को ईश्वरीय तुल्य प्राप्त शक्ति से सामना करती है सहनशीलता का उपयोग हर छात्र-छात्राओं को करना चाहिए तभी आप अच्छे और खराब अनुभव से सीख कर आगे बढ़ पाएंगे।
महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने सम्मान कार्यक्रम में कहां की यह महाविद्यालय के लिए एक अभूतपूर्व गौरव का पल हैं जब यहां महाविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा साहू जमशेदपुर पूर्व से विधायक चुनी गई हैं और सम्मान का अवसर मिल पाया उन्होंने बताया कि कॉलेज के सीनियर छात्रों का एल्यूमिनी संगठन है जो महाविद्यालय की सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता है और जुड़े रहता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button