Chhattisgarh
कुटुमसर गुफा फिर से खुली, पर्यटकों की लगी भीड़

बस्तर में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की विश्व प्रसिद्ध कुटुमसर गुफा शनिवार से फिर से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। मानसून के दौरान जलभराव और सुरक्षा कारणों से गुफा अस्थायी रूप से बंद रहती है, लेकिन बारिश के मौसम के समाप्त होने के बाद इसे फिर से खुला किया गया। उद्घाटन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक गुफा का प्राकृतिक सौंदर्य और रहस्यमय वातावरण देखने पहुंचे। कुटुमसर गुफा अपनी चूना पत्थर की अनोखी संरचना और मनमोहक दृश्य के लिए प्रसिद्ध है और यह छत्तीसगढ़ पर्यटन का एक प्रमुख आकर्षण मानी जाती है। वन विभाग के अनुसार, हर साल लाखों पर्यटक यहां देखने आते हैं और इस साल भी भारी संख्या में आने की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटकों ने गुफा का अद्भुत नज़ारा देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इसकी प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की।




