ChhattisgarhRegion

कुंभ मेला : दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस चलेगा परिवर्तित मार्ग से

Share


रायपुर। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों चल रहे कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे ने परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 28 और 29 जनवरी 2 एवं 3 फरवरी को प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर जाएगी। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर प्रयागराज जंघई वाराणसी ओडीहार के स्थान पर परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- वीएचके वाराणसी जौनपुर औडि़हार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। वापसी वाली 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस भीव03 एवं 04 फरवरी को छिवकी स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button