ChhattisgarhCrime
करैत ने एक ही परिवार के तीन को काटा पिता पुत्र की मौत, माँ गंभीर

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में करैत सांप ने एक ही परिवार के तीन लोगों को काट लिया। इससे पिता चूड़ामणि भारद्वाज 52 और बेटा प्रिंस 10 की मौत हो गई। मां रजनी भारद्वाज 41 की हालत गंभीर है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-स्नेक वेनम न होने के कारण इलाज नहीं किया जा सका। सीएमएचओ एसएन केसरी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही नियुक्त कर्मचारी ने मरीज को देखे बिना रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
