ChhattisgarhRegion
केपीएस को हैं मान्यता सीजी की, एडमिशन लिए सीबीएसई बताकर, 5-8वीं के बच्चों को देगा होगा सीजी बोर्ड में एग्जाम
![](/wp-content/uploads/2025/02/311993535_522357149899818_6777351912215788244_n-780x470.jpg)
रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग में स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कृष्णा पब्लिक स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है पर एडमिशन सीबीएसई बताकर कराया गया और पालकों से सीबीएसई बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई। पालको द्वारा आरोप लगाया गया है कि सालभर बच्चों को सीबीएसई कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीजी बोर्ड में कर दिया और अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा। केंद्र से संबंधित परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद यह मामला का सामने आया और आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर इस विषय में जानकारी ली तब मामले का खुलासा हुआ।
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)