ChhattisgarhRegion
कोरबा तिरुवनंतपुरम कोचिवली एक्सप्रेस 26 व 28 मई को रद्द

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में महबूबाबाद स्टेशन को काजीपेट जंक्शन और खेरली सेक्शन से जोडने के लिए तीसरी रेलवे लाइन का पैच ट्रिपलिंग कार्य किया जाएगा। इसके लिए 23 से 29 मई 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से 28 मई को कोरबा से रवाना होने वाली 22647 कोरबा तिरुवनंतपुरम कोचिवली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 26 मई 2025 को तिरुवनंतपुरम कोचिवली से रवाना होने वाली 22648 तिरुवनंतपुरम कोचिवली कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
